नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वीर सावरकर पर पुस्तक का किया विमोचन

नई दिल्ली, 30 मार्च . केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की स्मृति में बीएसएनएल के एक पूर्व अधिकारी संजय सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया.

यह आयोजन चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के मौके पर किया गया था. अन्नपूर्णा देवी ने अपने संसदीय क्षेत्र कोडरमा से आए गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया.

पुस्तक विमोचन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वीर सावरकर हमारे देश की आन, बान और शान हैं. उन्हें जितना याद किया जाए, उतना कम है. तमाम यातनाओं को सहते हुए उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. वह महान स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया. इस पुस्तक के माध्यम से उनके संघर्ष और बलिदान को सामने लाने की कोशिश की गई है.”

हाल ही में राणा सांगा को लेकर हुए विवाद पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “जो लोग इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है. देश में शहीदों का सम्मान होना चाहिए. इस तरह की बयानबाजी सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए की जा रही है.”

इसके साथ ही अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय के दौरे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर जाकर आरएसएस से जुड़े लोगों को नमन किया. यह हमारे लिए गर्व की बात है. इससे देशवासियों को यह संदेश मिलेगा कि राष्ट्र निर्माण में आरएसएस की अहम भूमिका रही है.”

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने केंद्रीय मंत्री के विचारों का समर्थन करते हुए वीर सावरकर के योगदान को याद किया और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर देश की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं.

एकेएस/एकेजे