नई दिल्ली : प्रीपेड ऑटो बूथ का एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 4 जनवरी . दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी. के. सक्सेना ने शनिवार को कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर प्रीपेड ऑटो बूथ का उद्घाटन किया. यह पहल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है.

दिल्ली में अब तक हवाई अड्डे पर ही प्रीपेड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध थी. बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इस नए प्रीपेड ऑटो बूथ के उद्घाटन के साथ ही बस यात्रा करने वालों को भी सुरक्षित और स्थिर दरों पर ऑटो सेवा मिल सकेगी.

इस प्रीपेड ऑटो बूथ के जरिए यात्री 24 घंटे, सातों दिन निर्धारित दरों पर ऑटो सेवा का लाभ उठा सकेंगे. यह सेवा यात्रियों को पारदर्शी, सुरक्षित और कुशल परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है. बूथ पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि अध‍िक किराए की वसूली को रोका जा सके और यात्रियों को मोल भाव की स्थिति से बचाया जा सके.

एलजी वीके सक्सेना ने कहा, “इसका मकसद लोगों को भीड़ से निजात दिलाकर अच्छी सुविधा प्रदान करना है. अब रिक्शा चालकों को अच्छी जगह मिलेगी, रिक्शा को खड़ा करने के लिए. यात्री यहीं से प्रीपेड की पर्ची लेंगे और अपने गंतव्य पर चले जाएंगे. उसको यहां परिसर में चलना भी बहुत कम पड़ेगा. यात्रियों के लिए यह बहुत सुविधाजनक है. यह बहुत पहले ही शुरू कर देना चाहिए था. मुझे नहीं मालूम कि पहले यह क्यों नहीं शुरू किया गया. आपने देखा होगा कि सड़क पर बहुत सारे एक्सीडेंट होते थे. यह सब अव्यवस्था के कारण होते थे. अब इसके बाद अव्यवस्थाएं भी कम होंगी.”

बूथ संचालक ने बताया, “हमारी नौकरी यहां पर शिफ्ट में होगी. हमें यह विशेष रूप से बताया गया है कि क‍िसी पैसेंजर के साथ कोई धोखाधड़ी न हो. इसी वजह से यह बूथ बनाया गया है.”

पीएसएम/