कर्नाटक में कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के नए-नए अध्याय सामने आ रहे हैं : भाजपा

नई दिल्ली, 28 अगस्त . भाजपा ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में जबसे कांग्रेस की सरकार आई है, भ्रष्टाचार के नए-नए अध्याय सामने आ रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जाति गिनाने वाले राहुल गांधी की अपनी पार्टी की कर्नाटक सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के फंड का दुरुपयोग किया गया, उससे गाड़ियां खरीदी गईं, गहने खरीदे गये. उसके बाद मैसूरु जमीन घोटाले में सीधे मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिसमें राज्यपाल ने मुकदमा चलाने की अनुमति भी दी है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी आरोप लग रहे हैं.

हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क के जमीन आवंटन मामले में नया खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2024 को राज्य सरकार के सामाजिक न्याय विभाग ने उस जमीन को मांगा लेकिन उसे आवंटित करने की बजाय इसे खड़गे के परिवार को अलॉट कर दिया गया. यहां अनुसूचित जाति की बजाय परिवार का कल्याण सोचा गया.

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के पास फंड तो बहुत पहुंच रहे हैं, लेकिन कर्नाटक की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एफडीआई में भारी गिरावट आई है. भाजपा कर्नाटक को विकास के रास्ते पर ले जा रही थी, लेकिन अब वहां कांग्रेस के सिर्फ चंद नेताओं का ही विकास हो रहा है.

उन्होंने कहा, “हजार-दो हजार रुपये की रेवड़ी बांटकर सैकड़ों करोड़ रुपये की मलाई कैसे खाई जाती है, यह इंडी गठबंधन की सरकारों में देख लीजिए. चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या आम आदमी पार्टी की या अन्य सरकार. कर्नाटक का यह प्रकरण उसका जीता-जागता उदाहरण है.”

कर्नाटक कांग्रेस नेताओं के बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है तो फिर मुख्यमंत्री भागे-भागे दिल्ली क्यों आए थे? उन्हें अदालत पर तो विश्वास करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सोशल मीडिया के लिए लाई गई नीति के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्र विरोधी टिप्पणी के मामले में किंतु-परंतु की कोई जगह नहीं है. यह तो हमारे संविधान में भी लिखा है कि भारत के हर नागरिक के लिए यह आवश्यक है कि उसकी असंदिग्ध निष्ठा भारत की एकता और अखंडता को लेकर हो. अब जिन लोगों के पेट में इस नीति से दर्द हो रहा है, ये वही लोग हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे की बात कहते रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए समस्या होनी तो स्वाभाविक है.

केरल में यौन शोषण को लेकर मचे बवाल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केरल में लव जिहाद के जरिए लड़कियों और महिलाओं को फंसाया जाता है, यह सभी जानते हैं. कांग्रेस और लेफ्ट के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस बात को स्वीकार किया था, लेकिन यहां दिल्ली में ये दल कुछ और ही बात कहते नजर आते हैं. अब वहां जो कुछ भी हो रहा है यह सब एक बार फिर केरल की जनता और देश की जनता के सामने आ रहा है.

एसटीपी/एकेजे