‘कभी सोचा नहीं था पीएम मोदी से बातचीत होगी’ ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ पर बोलीं लाभार्थी पुतुल देवी

पूर्णियां, 26 सितंबर . बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर की निवासी पुतुल देवी, जो एक छोटी मिठाई की दुकान चलाती हैं, ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें Prime Minister Narendra Modi से बात करने का मौका मिलेगा. Friday को ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के शुभारंभ के दौरान पुतुल देवी उन चुनिंदा महिलाओं में शामिल थीं, जिन्हें पीएम मोदी से बातचीत करने का मौका मिला. पुतुल देवी ने कहा कि वे इस पल को कभी नहीं भूल सकती हैं.

पुतुल देवी ने बताया कि मैं रोजगार के लिए एक छोटी सी दुकान चलाती हूं, पीएम मोदी ने बातचीत में मेरा हौसला बढ़ाया है.

‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ हम जैसी महिलाओं के जीवन में किसी वरदान से कम नहीं है और अब हम भी सपने देख रहे हैं. आत्मनिर्भर India का सपना जो पीएम मोदी ने देखा है, उसे पूरा करने के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे.

बता दें कि वर्चुअल संवाद के जरिए पीएम ने पुतुल देवी सहित अन्य लाभार्थी महिलाओं से अपील की कि वे अपने गांव की अन्य महिलाओं को Governmentी योजनाओं के बारे में जागरूक करें, ताकि वे भी इनका लाभ उठा सकें.

से बातचीत में पुतुल देवी ने बताया कि वे मुस्कान जीविका समूह की सचिव हैं. उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत के लिए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पीएम मोदी से बात करूंगी. उनके साथ बातचीत करके लगा कि मैं सपना तो नहीं देख रही हूं. पीएम ने मुझसे पूछा कि दुकान शुरू करने में कठिनाई तो नहीं हुई. मैंने बताया कि 2018 में जीविका समूह से जुड़ने के बाद मैंने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर दुकान शुरू की और उसे बढ़ाया. जीविका से जुड़ना मेरे लिए बहुत लाभकारी रहा.

लाभार्थी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन Government बहुत अच्छा काम कर रही है. इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. मैं देश की सभी जरूरतमंद महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वे Prime Minister मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने सपनों को पूरा करें.

‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर की गई है, जो कुल 7,500 करोड़ रुपये की सहायता है. इस योजना के तहत जो भी महिलाएं अपने बिजनेस को सफल बनाती हैं तो उन्हें इस योजना के जरिए दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.

डीकेएम/एएस