हेग, 10 दिसंबर . नीदरलैंड ने अनियमित माइग्रेशन और मानव तस्करी से निपटने की सरकारी कोशिशों के तहत सोमवार को बॉर्डर कंट्रोल कड़ा कर दिया.
शरण और प्रवास मंत्री मार्जोलीन फेबर ने डच आरटीएल न्यूज को बताया, “इस कदम का उद्देश्य नीदरलैंड में अवैध अप्रवासियों के प्रवाह को रोकना है. यह केवल दिखाने के उद्देश्य से नहीं है. निस्संदेह इसका प्रभाव पड़ेगा. “
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेबर ने नवंबर में घोषणा की थी कि सख्त सीमा जांच 9 दिसंबर से शुरू होगी और अगले छह महीने तक जारी रहेगी.
बयान के अनुसार, निगरानी इस तरह की जाएगी कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आर्थिक और यात्री यातायात में व्यवधान कम से कम हो.
बयान में कहा गया कि एयरपोर्ट पर, जांच केवल उन विशेष फ्लाइट्स की होगी, जिन्हें अनियमित प्रवास या सीमा पार अपराध को लेकर जोखिम के रूप में देखा जाएगा.
डच सरकार का यह कदम जर्मनी द्वारा सितंबर में सभी जमीनी बॉर्डर पर पासपोर्ट की जांच दोबारा लागू करने के बाद आया है. बर्लिन ने अनियमित माइग्रेशन, आतंकवाद के खतरों और सीमा पार संगठित अपराध से निपटने के लिए ये कदम उठाया था.
नीदरलैंड का पूर्व में जर्मनी और दक्षिण में बेल्जियम के साथ जमीनी बॉर्डर लगता है.
–आईएनएस
एससीएच/एमके