New Delhi, 16 अगस्त . इजरायली Prime Minister नेतन्याहू ने पीएम Narendra Modi को ‘डियर फ्रेंड’ बताते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. Prime Minister मोदी ने इसके जवाब में उनका आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि पारस्परिक संबंध यूं ही बरकरार रहें और समृद्ध हों.
Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें धन्यवाद करते हुए लिखा, “आपकी शुभेच्छा का आभार. प्रार्थना है कि भारत-इजरायल की मित्रता यूं ही बनी रहे. इन दोनों ही देशों के संबंध प्रगाढ़ हों जिससे शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त हो. साथ ही दोनों ओर की जनता भी सुरक्षित रहे.”
दरअसल, इससे पहले नेतन्याहू ने एक्स पर दिए बधाई संदेश दिया था. उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे मित्र (डियर फ्रेंड) Narendra Modi और India की जनता को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
Prime Minister मोदी ने Saturday को यूक्रेन के President वोलोडिमिर जेलेंस्की का भी शुभकामनाओं के लिए आभार जताया. पीएम मोदी ने एक्स पर दोनों देशों के संबंधों को मान देते हुए लिखा कि वो चाहते हैं कि मित्र देश यूक्रेन शांति, समृद्धि और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो.
जेलेंस्की ने 15 अगस्त की रात एक पोस्ट लिखा था. इसमें दोनों देशों के संबंधों का भी जिक्र था. जेलेंस्की ने इस पोस्ट में देश की President द्रौपदी मुर्मू, Prime Minister Narendra Modi और India की जनता को शुभकामनाएं दी थीं.
जेलेंस्की ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस हफ्ते Prime Minister Narendra Modi से अच्छी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं. हमारे देश आजादी, गरिमा, शांति और विकास के लिए संघर्ष का साझा अनुभव रखते हैं. हमें उम्मीद है कि India जंग खत्म करने में सहयोग करेगा, ताकि हमारी आजादी और संप्रभुता सुरक्षित रह सके.
यूक्रेन के President ने आगे विज्ञान, तकनीक, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र में भारत-यूक्रेन के बीच मजबूत संबंधों की भी बात की. साथ ही दोनों देशों के बीच बेहतर सहयोग की आशा जताई.
लिखा कि दोनों देश अपनी स्वतंत्रता, गौरव, शांति और विकास के लिए संघर्ष का साझा अनुभव रखते हैं. हमें उम्मीद है कि India जंग खत्म करने में सहयोग करेगा, ताकि हमारी आजादी और संप्रभुता सुरक्षित रह सके.
यूक्रेन के President ने आगे विज्ञान, तकनीक, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र में भारत-यूक्रेन के बीच मजबूत संबंधों की भी बात की. साथ ही दोनों देशों के बीच बेहतर सहयोग की आशा जताई.
–
केआर/