नेपाल के पर्यटन विभाग ने 1,092 पर्वतारोहियों को दी अनुमित, 41 चोटियों की करेंगे चढ़ाई

काठमांडू, 24 अक्टूबर . नेपाल ने एक हजार 92 पर्वतारोहियों को देश की 41 चोटियों पर चढ़ने की अनुमति दे दी है. पर्यटन विभाग ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा कि शरद ऋतु के पर्वतारोहण सत्र के दौरान देश के 41 पर्वतों पर चढ़ने के लिए 1,092 पर्वतारोहियों को अनुमति दी गई है.

नेपाल के पर्यटन विभाग ने बताया कि कुल 316 पर्वतारोहियों को माउंट अमा डबलाम पर चढ़ने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा माउंट मनास्लू पर चढ़ने के लिए 308 और माउंट हिमलुंग हिमाल पर चढ़ने के लिए 144 पर्वतारोहियों को परमिशन दी गई है.

पर्यटन विभाग के मुताबिक, पर्वतारोहियों में 251 महिलाएं शामिल हैं, जो 72 देशों से ताल्लुक रखते हैं.

पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “यह संख्या उत्साहजनक है. हमें उम्मीद है कि पर्वतारोहियों की संख्या और बढ़ेगी.”

एजेंसी ने साल 2023 में शरद ऋतु के पर्वतारोहण सत्र के दौरान लगभग 1,300 परमिट जारी किए थे.

बता दें कि नेपाल में शरद ऋतु का पर्वतारोहण सीजन सितंबर में शुरू होता है और नवंबर तक चलता है. इससे पहले 17 अक्टूबर को नेपाल ने पर्वतारोहियों के लिए 870 परमिट जारी किए थे.

एफएम/जीकेटी