
New Delhi, 11 सितंबर . राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता मलूक नागर ने नेपाल में चल रहे जेन-जी प्रदर्शनों और बिहार के Patna में राजद नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया दी. नेपाल हिंसक प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और वे India तथा पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत प्रभावित हैं.
नेपाल के जेन-जी प्रदर्शनों पर मलूक नागर ने से बातचीत में कहा, “नेपाल की वर्तमान स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. Government की नीतियां क्या रही हैं, social media पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया, और युवाओं को भड़काने वाला कौन था, ये सभी मुद्दे बहस के विषय हैं. लेकिन, मुख्य बिंदु किसी भी देश की आर्थिक स्थिति है. वैश्विक स्तर पर किसी देश की स्थिति, उसकी प्रतिष्ठा, और उसमें कितना विदेशी निवेश आता है, यही असली मापदंड है.”
उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन के लोग बोल रहे हैं कि बांग्लादेश, श्रीलंका और Pakistan में हालात खराब हो गए. मैं उनसे पूछता हूं कि India का पड़ोसी मुल्क चीन है और वे लोग वहां की स्थिति को क्यों नहीं देख रहे हैं? 2004 से 2014 तक यूपीए की Government थी और उस दौरान तत्कालीन Prime Minister मनमोहन सिंह कहते थे कि हम देश को 2040 तक दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. ये काम पीएम मोदी ने 2024 में कर दिया. हाल ही में जो टैरिफ वॉर शुरू हुआ है, उससे भी साफ है कि India और भी मजबूती के साथ उभरकर सामने आएगा.”
मलूक नागर ने कहा, “नेपाल में जो भी Government आएगी, उसे अपनी पॉलिसी ऐसी बनानी पड़ेगी कि India के साथ किस तरह से तालमेल बैठाया जाए ताकि वहां स्थिरता आ सके. नेपाल हमारा पड़ोसी देश है, और वे India तथा पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत प्रभावित हैं.”
आरएलडी नेता मलूक नागर ने Patna में राजद नेता की हत्या पर कहा, “चर्चाएं हो रही हैं कि चुनाव नजदीक हैं और क्या इंडी गठबंधन के सदस्यों ने ही यह हमला करवाया है? लेकिन Government इस मामले को लेकर संवेदनशील है और जांच चल रही है. जांच से सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सभी के सामने पेश किया जाएगा. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ये वो पहले वाला दौर नहीं है, जब चुनाव में सहानुभूति हासिल करने के लिए ऐसी कोई घटना करा दी जाती थी. इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.”
–
एफएम/
