नेपाल ने सेवा प्रदाताओं से टिकटॉक पर से प्रतिबंध हटाने को कहा

काठमांडू, 6 सितंबर . नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने शुक्रवार को देश के इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को लघु-वीडियो ऐप पर कैबिनेट के फैसले के अनुरूप टिकटॉक पर से प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया.

निर्देश में कहा गया है, “प्राधिकरण सभी संबंधित इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को अगले आदेश तक टिकटॉक के खिलाफ प्रतिबंध हटाने का निर्देश जारी करता है.”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 22 अगस्त को नेपाल की कैबिनेट ने टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया, जो पिछले साल नवंबर में लगाया गया था.

नेपाल इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ के अध्यक्ष सुधीर परजुली ने समाचार एजेंसी को बताया, “नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण से निर्देश प्राप्त होने के तुरंत बाद हमने प्रतिबंध हटा लिया.”

कैबिनेट ने प्रतिबंध हटाते हुए टिकटॉक को तीन महीने की अवधि के भीतर नेपाल में ऐप का संचालन करते समय कुछ शर्तों को पूरा करने को कहा था.

इसमें टिकटॉक को नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने में योगदान देने, लोगों को डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूक करने, सार्वजनिक शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत करने और ऐप में भाषा का उपयोग करते समय संवेदनशील होने के लिए कहा गया है.

एकेएस/एकेजे