संभल, 17 मार्च . उत्तर प्रदेश के संभल में सैयद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा. पुलिस ने आयोजकों से साफ कह दिया है कि लुटेरों के नाम पर मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देंगे.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र का कहना है कि यूपी के संभल में नेजा मेला आयोजित किया जाता रहा है. लेकिन कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने बताया कि यह मेला अब्दुल सलार मसूद गाजी की याद में लगाया जाता रहा है. लोगों ने बताया कि गाजी सलार एक लुटेरा था. इसने सोमनाथ मंदिर को लूटा था. अनेक मंदिरों को विध्वंस करते हुए. बहुत सारी हत्याएं की थीं. इस तरह का आयोजन करना ठीक नहीं है. लुटेरे और हत्यारे की याद में आयोजन ठीक नहीं है. कानून व्यवस्था को देखते हुए इस प्रकार का निर्णय लिया गया है.
साथ ही आयोजकों को बताया गया है कि इस प्रकार का आयोजन न करें. गलत बयानी करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी. मेले की शुरुआत होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार को नेजा ढाल गाड़ने से होती है. यह ढाल 18 मार्च को गाड़ी जानी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी गई है.
एडिशनल एसपी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले, भारत में लूटपाट और कत्लेआम मचाने वाले महमूद गजनवी के सेनापति की याद में मेला आयोजित करना ठीक नहीं है. अब तक एक लुटेरे के नाम पर यह आयोजन होता रहा है, यह परिपाटी ठीक नहीं है. किसी लुटेरे और हत्यारे के नाम पर किसी आयोजन का करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई कुरीति सालों से चली आ रही है तो उसे बदलने की जरूरत है. गजनवी के भांजे मसूद गाजी ने भारत में क्रूरता की थी.
—
विकेटी/