![]()
दरभंगा, 4 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए ‘परिवारवाद’ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो नेता अपने बेटा-बेटी को Prime Minister और Chief Minister बनाना चाहते हैं, वे युवा, गरीबों, किसानों और जीविका दीदी की चिंता नहीं कर सकते हैं.
दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “लालू-राबड़ी अपने बेटे को Chief Minister बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को Prime Minister बनाना चाहती हैं. मैं दोनों को कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा Chief Minister बनेगा, न सोनिया गांधी का बेटा Prime Minister.”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार में नीतीश कुमार Chief Minister बने हुए हैं और दिल्ली में Narendra Modi जी Prime Minister बने हुए हैं. इन लोगों (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) के लिए कुर्सी खाली नहीं है. दोनों जगह कोई वैकेंसी खाली नहीं है.”
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “जो नेता अपने बेटा-बेटी को Prime Minister और Chief Minister बनाना चाहते हैं, क्या वे जाले के युवाओं की चिंता कर सकते हैं? क्या वे जीविका दीदी, किसान, गरीब और मछुआरा की चिंता कर सकते हैं? इन सभी लोगों की चिंता सिर्फ Prime Minister Narendra Modi और नीतीश कुमार कर सकते हैं.”
अमित शाह ने राहुल गांधी की ‘बिहार यात्रा’ पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “जाले में राहुल गांधी ने ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा निकाली. मैं कहना चाहता हूं कि देश में जितनी भी ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकालनी है, निकाल लो, हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का काम करेंगे. बिहार का Chief Minister कौन होगा, ये सिर्फ यहां के लोग तय कर सकते हैं, बांग्लादेश के लोग तय नहीं कर सकते हैं.”
जनसभा के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने लालू प्रसाद पर लगे घोटालों की लिस्ट गिनाई. उन्होंने कहा, “लालू जी ने भी काफी कुछ किया है. चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला किया. लालू-राबड़ी ने इतने घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किए हैं. ये बिहार का भला कर सकते हैं क्या?”
उन्होंने यह भी कहा कि Prime Minister मोदी ने 11 साल शासन किया और बिहार में नीतीश कुमार ने 20 साल शासन किया. नीतीश बाबू और मोदी जी पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.
–
डीसीएच/