भाजपा की साजिशों के आगे न हेमंत सोरेन झुके, न मैं और लालू जी : तेजस्वी यादव

गढ़वा, 9 नवंबर . बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजद के तेजस्वी यादव ने शनिवार को झारखंड की गढ़वा विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की सरकार पर राज्य के साथ सौतेला सलूक करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने झारखंड के हक का पैसा रोके रखा. राज्य अलग होने के बाद यहां सबसे ज्यादा समय तक भाजपा ने शासन किया, लेकिन इस प्रदेश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.

तेजस्वी यादव ने झारखंड के चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यहां दो धाराओं के बीच लड़ाई है. एक तरफ संविधान को मानने वाले, गरीबों-शोषितों-दलितों के हक के लिए लड़ने वाले हम लोग हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो भारत के संविधान के बदले आरएसएस का संविधान लागू करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो भाजपा ने उसे हमेशा अस्थिर करने की साजिश की. स्थिर सरकार को तोड़ने का प्रयास हुआ. ईडी, सीबीआई और आईटी को लगाकर डराने की कोशिश हुई, लेकिन हेमंत कभी नहीं झुके. बिहार में लालू जी और तेजस्वी को भी भाजपा ने बहुत तंग किया लेकिन हम कभी झुके नहीं. केस-मुकदमों से हमें डराने की कोशिश हुई, लेकिन जब हम लोगों के भगवान श्रीकृष्ण भी अत्याचारियों से नहीं डरे तो हमें भला कौन डराएगा.

राजद नेता ने कहा कि नोटबंदी की बरसी थी. भारतीय जनता पार्टी ने नोटबंदी के नाम पर देश में सबसे बड़ा घोटाला किया. उसी घोटाले के पैसे से भाजपा वालों ने देश के सभी जिलों में अपनी पार्टी के कार्यालय बनवाए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना लागू की है, जिसके जरिए उनके खाते में हर माह एक हजार रुपये जा रहे हैं. दिसंबर से यह रकम 2,500 रुपये हो जाएगी. यह रकम महिलाओं के खाते में खटाखट पहुंचेगी और “भाजपा झारखंड से सफाचट हो जाएगी”.

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने झामुमो के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ हेमंत सोरेन के नहीं, लालू यादव के भी उम्मीदवार हैं. सभा को वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने भी संबोधित किया. सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने समर्थकों के आग्रह पर एक बच्चे से अपने जन्मदिन का केक कटवाया.

एसएनसी/एकेजे