मुंबई, 4 फरवरी . अभिनेता नील नितिन मुकेश मंगलवार को अपनी नानी के साथ लंच पर निकले, जहां उन्होंने नानी के सामने स्वादिष्ट स्पेशल पंजाबी थाली परोसी. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई.
अभिनेता सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट करते रहते हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी नानी की ‘भूख’ के बारे में बात करते नजर आए.
शेयर किए गए वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “जब नानी ने कहा कि उन्हें भूख लगी है, तो हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं. एक ‘रानी’ नानी के लिए उपयुक्त थाली पेश करते हुए. जब थाली आई तो उनकी चुप्पी ने मेरे दिन को बना दिया.”
वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “मेरी नानी कहती हैं कि उन्हें बहुत भूख लगी है और उन्होंने अपने लिए कुछ ऑर्डर किया है और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह प्लेट में मौजूद सभी चीजें खा लें.”
इसके बाद उन्होंने टेबल पर एक बहुत बड़ी थाली दिखाई, जिसे देखकर उनकी दादी चौंक जाती हैं.
इससे पहले, नील नितिन मुकेश के भाई नमन नितिन की शादी उदयपुर में हुई थी. नमन ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में त्रिशोना सोनी के साथ सात फेरे लिए. शादी समारोह में परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे.
शादी समारोह को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी.
अभिनेता नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी नीता ने भी उदयपुर में शादी की थी. नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन बॉलीवुड में फिल्मों का निर्देशन और अभिनय करते हैं.
नील नितिन मुकेश ‘जॉनी गद्दार’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘वजीर’, ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
–
एमटी/एबीएम