Mumbai , 2 जुलाई . Bollywood Actress रिया चक्रवर्ती ने social media पर अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ झलक साझा की, जिसमें वह छोटे बच्चों के संग जश्न का लुत्फ उठाती दिखीं.
इंस्टाग्राम पर Actress ने बर्थडे सेलिब्रेशन की पोस्ट शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “खास छोटे बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इन खूबसूरत बच्चों के लिए प्यार और आभार. दिल भर आया है.” तस्वीरों में Actress बच्चों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
बता दें, 1 जुलाई को Actress का बर्थडे था और उन्हें social media पर इंडस्ट्री के दोस्तों ने बर्थडे विश भी किया. नेहा धूपिया ने रोडिज के सेट की अपनी और रिया की तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, “हैप्पी बर्थडे डॉली रिया चक्रवर्ती.” फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर अख्तर ने रिया के लिए एक प्यारा सा बर्थडे नोट लिखा, “हमेशा आसमान में तारों की तरह चमकती रहो. मुझे तुम पर पूरा विश्वास है, बहुत प्यार करती हूं. जन्मदिन मुबारक हो, मेरी रिरी.”
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में एमटीवी इंडिया के रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी टीन एक्ट्रेस से की, जहां वह रनर-अप रहीं. इसके बाद उन्होंने पेप्सी के एड और ‘एमटीवी गॉन इन 60 सेकेंड्स’ जैसे शोज होस्ट किए.
उनकी चुलबुली अदा और स्क्रीन प्रेजेंस ने जल्द ही दर्शकों का चहेता बना दिया. साल 2012 में तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा-तुनीगा’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद रिया ने Bollywood का रुख किया और साल 2013 में यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ में नजर आईं. उनके किरदार को काफी सराहना मिली. इसके बाद वह साल 2014 में ‘सोनाली केबल’, 2017 में ‘बैंक चोर’, 2018 में ‘जलेबी’ और 2021 में ‘चेहरे’ में देखी गई थीं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में थे. फिल्मों के अलावा, उन्होंने टेलीविजन पर भी अपनी पहचान बनाई है, खासकर रियलिटी शो “एमटीवी रोडीज” में एक गैंग लीडर के रूप में दिखाई दी हैं.
–
एनएस/एएस