मुंबई, 23 मार्च . मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री नीतू कपूर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की ओर से ट्रॉफी प्राप्त करती दिखीं.
फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में चल रहे रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में नीतू ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.
उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा, “रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में ‘कर्ज’ की रिलीज के 45 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ट्रॉफी प्राप्त करते हुए जब नीतू ऋषि कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर को भगवान की ओर देखते हुए श्रद्धांजलि दी. यह हम सभी के लिए वास्तव में एक भावनात्मक क्षण था. हमने ऋषि कपूर को एक बेहतरीन अभिनेता और व्यक्ति के रूप में याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.”
‘कर्ज’ एक सफल फिल्म है जो पुनर्जन्म पर आधारित है. इस फिल्म का रीमेक साल 2008 में हिंदी में किया गया, जिसमें हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
इससे पहले घई ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि साल 1980 में रिलीज ‘कर्ज’ की पटकथा को उन्होंने कैसे लिखा. फिल्म से जुड़े एक सीन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक सीन के इर्द-गिर्द उन्होंने फिल्म की पटकथा लिख डाली थी.
‘कर्ज’ से जुड़े एक सीन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, “फिल्म ‘कर्ज’ का निर्माण केवल इस एक सीन की वजह से हुआ. एक ऐसा क्षण जब मां की आत्मा अपने मरे हुए बेटे की आत्मा को पहचान जाती है और उसके बेटे मोंटी को छोड़कर हर कोई हैरान रह जाता है. मैंने इस सीन के इर्द-गिर्द पूरी कहानी की पटकथा लिख डाली थी. कभी नहीं सोचा था कि यह एक कल्ट क्लासिक होगी और 45 साल बाद भी इसकी चर्चा होगी.”
एक पोस्ट में सुभाष घई ने बताया था कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी ‘मुक्ता आर्ट्स’ कलाकारों की नहीं बल्कि उन लेखकों और निर्देशकों की तलाश कर रही है, जो पैन सिनेमा के लिए बेहतरीन काम कर सकें.
घई ने बताया कि वह दर्शकों के लिए फिर से कुछ नया और शानदार लेकर आने के लिए तैयार हैं.
‘कर्ज’ का रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर 21 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पीवीआर बीकेसी बांद्रा, मुंबई में हुआ.
–
एमटी/केआर