नीट यूजी रिजल्ट 2025 आउट, महेश कुमार ने 686 अंकों के साथ किया टॉप

New Delhi, 14 जून . राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने Saturday को नीट यूजी 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. राजस्थान के लिए यह गर्व का मौका है, क्योंकि हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार ने 720 में से 686 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है. सीकर के एक प्रसिद्ध करियर संस्थान में पिछले तीन साल से तैयारी कर रहे थे.

अपनी मेहनत के बलबूते वो 4 मई को आयोजित इस परीक्षा में पूरे देश के 20 लाख से ज्यादा छात्रों में पहले स्थान पर आ पाए. महेश एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी में हैं. उनकी पढ़ाई की यात्रा मेहनत, अनुशासन और लगन से भरी रही है.

उनकी इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार और गांव को गर्व महसूस कराया है, बल्कि यह सीकर के लिए भी एक और बड़ी उपलब्धि है. अब सीकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी का एक उभरता हुआ केंद्र बनता जा रहा है.

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के साथ अब आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से विषयवार अंक, कुल स्कोर, प्रतिशत रैंक और अपनी योग्यता स्थिति वेबसाइट पर देख सकते हैं.

एनटीए जल्द ही एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए जरूरी कट-ऑफ अंक भी जारी कर सकता है. पिछले साल, सामान्य श्रेणी के लिए कट-ऑफ 50 प्रतिशत था, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए यह 40 प्रतिशत था.

इस साल की कट-ऑफ भी ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में मिले उच्चतम अंकों के आधार पर तय की जाएगी. नीट यूजी 2025 में पास होने वाले छात्र एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली केंद्रीकृत काउंसलिंग में शामिल होने के योग्य होंगे.

अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा करवाई जाएगी, जबकि State government ें अपने-अपने राज्य की सीटों के लिए अलग से काउंसलिंग करेंगी.

एसएचके/केआर