Patna, 6 अक्टूबर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जननायक बताए जाने को लेकर चल रहे Political बयानबाजी पर बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नीरज सिंह बबलू ने तीखा पलटवार किया है.
बबलू ने से बातचीत के दौरान कहा कि जिनको जनता से मतलब नहीं, जिनका देश से मतलब नहीं, जिनका जनता के रहन-सहन से मतलब नहीं, उन्हें जननायक बनाने का काम कांग्रेस कर रही है.”
उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे देश और कृषि से संबंधित मामलों की जानकारी नहीं रखते और केवल विदेशी मामलों का ज्ञान रखते हैं. बबलू ने कहा कि राहुल गांधी का ज्ञान सीमित है और वे ऐसे बयान देते हैं जैसे ‘आलू से सोना निकाल देंगे’ या ‘जलेबी की फैक्ट्री लगा देंगे.’
धर्म और वोटिंग पर बयान देते हुए बबलू ने कहा कि यदि मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर वोट देंगी तो हिंदू महिलाएं भी घूंघट में वोट दे सकती हैं और यदि मुस्लिम महिलाएं वोट करेंगी तो वे काम के नाम पर एनडीए को वोट देंगी.
उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सबसे बड़ा काम उन्होंने महिलाओं के लिए किया है और सभी महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता भेजी गई है. इससे महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. बबलू ने दावा किया कि यादव और मुस्लिम महिलाएं एनडीए को समर्थन देंगी.
Patna मेट्रो के उद्घाटन को लेकर भी उन्होंने खुशी जताई और इसे प्रदेश के लिए बड़ी सौगात बताया. बबलू ने कहा कि वह Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi का अभिनंदन करते हैं. अब बिहार को भी मेट्रो से जोड़ दिया गया है, मेट्रो परिचालन शुरू हो चुका है और इसका विस्तार जल्द होगा.
वहीं, महिलाओं की क्रिकेट टीम द्वारा Pakistan पर विजय को लेकर बबलू ने कहा कि India ने हर क्षेत्र में Pakistan को पराजित किया है. युद्ध हो या खेल या कोई और चीज, Pakistan कभी हिंदुस्तान के सामने सिर नहीं उठा सकता.
–
एएसएच/वीसी