Patna, 24 जुलाई . राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘चुनाव का बहिष्कार’ वाले बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने सवाल भरे लहजे में कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की कोई Political प्रासंगिकता भी है?
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि वह विभिन्न दलों से संपर्क करेंगे, लेकिन क्या उनकी कोई Political प्रासंगिकता भी है? आपके पिता बीमार हैं, उन्होंने कभी नहीं कहा कि हमारे बेटे को नेता बनाइए. वहीं सहयोगी पार्टी मानने को तैयार नहीं है. तेजस्वी अगर चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे, तो काम कैसे चलेगा?
नीरज कुमार ने तेजस्वी की आलोचना करते हुए कहा कि 2024 के Lok Sabha चुनाव में शराबबंदी वाले राज्य में दारू की कंपनी से 46 करोड़ 64 लाख रुपया इलेक्टोरल बांड के रूप में लेकर आए, अगर चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे तो यह उनकी पार्टी में कैसे आएगा. तेजस्वी के द्वारा चुनाव का बहिष्कार का दावा केवल बयानबाजी के लिए है. राजनीति में निर्णय लेने की क्षमता दृढ संकल्प वाला व्यक्ति ले सकता है.
नीरज कुमार ने कहा चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है. सर्वोच्च न्यायालय में जिस मामले पर विचार हो रहा हो, उसका बिहार विधानमंडल से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि एसआईआर के प्रावधान पर विचार करने का अधिकार हम को है? बिहार विधान परिषद के सभापति ने पहले दिन ही बताया, लेकिन इनको समझ में नहीं आता है. विरोध के लिए काला कपड़ा पहनकर आ रहे हैं. अब स्थाई रूप से काला कपड़ा पहन लें. Lok Sabha चुनाव में चार सीट पर सिमट गए हैं, इस बार पूरी तरह से साफ हो जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि से विशेष बातचीत के दौरान बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के बॉयकॉट का संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि इस विषय पर लोगों से बात करेंगे. जब भारतीय जनता पार्टी के दिए वोटर लिस्ट पर चुनाव होगा, तो ऐसे चुनाव का क्या मतलब निकलने वाला है?
–
एएसएच/जीकेटी