![]()
Patna, 6 सितंबर . कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेसियों द्वारा बिहारी के अपमान पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा है. साथ ही, उनकी टिप्पणियों को “निराधार” बताया है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा, “कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने क्या निराधार बात कही है? बिहार ने देश के विकास और प्रगति में अपनी भूमिका निभाई है और देश की आजादी में भी अपनी भूमिका निभाई है.”
उन्होंने कहा कि बिहार ने लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. बिहार को दागी और कत्ल वाला हाथ नहीं चाहिए, बल्कि प्रतिष्ठित हाथों की जरूरत है.
उन्होंने आगे दावा किया कि बिहार का “अपमान” करना कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है. उन्होंने Lok Sabha चुनाव के दौरान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की उस टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बिहार को “छोटा राज्य” कहा था. उन्होंने उस उदाहरण का भी जिक्र किया, जिसमें बिहार और “बीड़ी” की तुलना की गई थी.
उन्होंने आगे कहा कि “केरल कांग्रेस के ट्वीट ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है. बिहार बीड़ी का पर्याय नहीं है. बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है, देवी सीता की धरती है, ज्ञान की धरती है, सम्राट अशोक की धरती है और सूफी संतों की धरती है.”
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के Prime Minister Narendra Modi की तारीफ वाले बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि “जहां तक इस मामले पर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बयान का सवाल है, इसकी समीक्षा करने का अधिकार विदेश मंत्रालय के पास है. लेकिन हम यह ज़रूर जानते हैं कि कोई हमारे पक्ष में बोले या नहीं, Prime Minister की चिंता राष्ट्रीय हित है और राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं.”
–
सार्थक/डीएससी