पीएम मोदी को गोधरा दंगों पर राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों के विश्लेषण करने का अधिकार : नीरज कुमार

पटना, 17 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रिडमैन के बीच हुई बातचीत पर जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पीएम मोदी के ‘गोधरा दंगे’ वाले बयान पर कहा कि गोधरा दंगों को लेकर उस समय राजनीतिक, सामाजिक और न्यायिक विमर्श हुआ था. वर्तमान में गुजरात में अमन-चैन कायम है.

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने से बातचीत में कहा, “जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उस समय गोधरा का दंगा हुआ था, जिस पर राजनीतिक, सामाजिक और न्यायिक विमर्श भी हुआ. तत्कालीन राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों, धार्मिक उन्माद के विश्लेषण करने का अधिकार प्रधानमंत्री मोदी को है. उन्होंने गोधरा दंगा के विभिन्न आयाम और उसकी पूर्ववत स्थिति पर अब अपनी राय व्यक्त की है जो उनके अधिकार क्षेत्र में है. वर्तमान समय की बात करें तो गुजरात में अमन और चैन कायम है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह देश परंपराओं से चलता था. जब भारत ने बांग्लादेश बनाने में विजय हासिल की थी, तो उस समय इंदिरा गांधी को तत्कालीन विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेई ने दुर्गा कहा था, लेकिन आज दौर बदल गया है. देश की संसद ही नहीं, बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर भारत के बारे में नकारात्मक बात बोलना राजनीति की नई परंपरा हो गई है.”

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चा पर नीरज कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगैर राजनीति का चक्र घूमता ही नहीं है. चाहे इंडी गठबंधन में रहे या एनडीए में, बगैर नीतीश कुमार के राजनीति में बहुत लोगों को अपच हो जाता है. मुख्यमंत्री के बेटे सरकारी केंद्रीय विद्यालय से पढ़े हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की है. वो तेजस्वी यादव की तरह फर्जी दावा नहीं करते हैं. उन्होंने अपनी मां और पिता के संस्कार पर गर्व महसूस किया. यह पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है और उनका जो भी नीतिगत फैसला होगा, उसे मंजूर किया जाएगा. हालांकि, निशांत कुमार की चर्चा ने विरोधियों को अशांत कर दिया है.”

एफएम/केआर