महागठबंधन के लोग आतंकियों को ‘सम्मान’ देने वाले : नीरज कुमार बबलू

सहरसा, 26 अप्रैल . बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर जिस तरह से निर्दोष लोगों को गोली मारने का काम किया, वह साफ दर्शाता है कि आतंकवादियों की कमर टूट चुकी है. इनके पास इतनी हिम्मत नहीं कि ये सेना से मुकाबला कर सकें, इस कारण अब ये निर्दोषों को निशाना बना रहे हैं.

सहरसा में एक प्रेस वार्ता में बिहार के मंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना दुखद और चिंताजनक है. आतंकवादियों में अब इतनी हिम्मत नहीं है कि हमारी फौज से मुकाबला कर सकें. वे पहले हमारी आर्मी पर हमला किया करते थे, लेकिन अब उनकी हिम्मत नहीं कि वे भारतीय सैनिकों से टकराएं.

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे और उनके संरक्षणकर्ता को भी धूल चटा देंगे. यह काम अब दिखने लगा है और देश से आतंकवादियों का सफाया हो रहा है. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में आतंकवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा. हिंदुस्तान आतंकविहीन होगा. यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है.

इस दौरान पत्रकार द्वारा राजद नेताओं के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा, “इन लोगों को न तो देश से प्रेम है और न लोगों से प्रेम है. बल्कि इन लोगों को बस प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ करना है. राजद के महागठबंधन के लोग आतंकवादियों का सम्मान करने वाले हैं. इस गठबंधन के लोग आतंकवादियों के नाम के साथ भी ‘जी’ लगाते रहे हैं.” उन्होंने कहा कि देश में जो भी आतंकवाद के समर्थन में बोलता है, वह देशद्रोही है. ये लोग आतंकवाद के पक्ष में बोलकर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले लोग हैं.

एमएनपी/एएस