Monday , 25 September 2023

विश्‍व चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

बुडापेस्ट (हंगरी), 28 अगस्त . भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रविवार को यहां विश्‍व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भालाफेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीता.

पिछले कुछ महीनों से चोट से परेशान चल रहे चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी में अपनी दूसरी बारी में 88.17 के विशाल थ्रो के साथ प्रतियोगिता में बाजी मार ली.

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 की दूरी के साथ रजत पदक जीता, जो उनके देश के लिए पहला विश्‍व चैम्पियनशिप पदक है, जबकि चेक गणराज्य के याकूब वडलेज ने 86.67 की दूरी के साथ पिछले साल ओरेगन में जीता कांस्य पदक बरकरार रखा.

एसजीके

Check Also

एशियन गेम्स : रोइंग के फाइनल में पहुंचे भारत के बलराज पंवार, बोले- ‘मां के लिए जीतना है मेडल’

हांगझोऊ, 24 सितंबर . भारत के बलराज पंवार एशियन गेम्स के रोइंग इवेंट के फाइनल …