नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, उदयपुर की रॉयल शादी में हुई थीं शामिल

मुंबई, 27 दिसंबर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता हाल ही में उदयपुर की एक रॉयल शादी में शामिल हुईं.

अभिनेत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें वह अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई हैं और कैमरे के सामने पोज दे रही हैं.

नीना ने पीले रंग का आउटफिट पहना है. जिसे उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ पूरा किया है.

तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “उदयपुर की एक खूबसूरत शादी में.”

हाल में अभिनेत्री ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था, जिसमें उनके शॉर्ट्स पहनने पर आपत्ति जताई गई थी. करीना कपूर खान के चैट शो में शामिल हुई नीना ने संस्कृति, असफल ऑडिशन के अपने अनुभवों और पिछले कुछ वर्षों में कंटेंट में आए बदलावों पर चर्चा की.

जब करीना ने उनसे कहा, “कई लोगों ने पूछा कि नीना गुप्ता इस उम्र में शॉर्ट्स क्यों पहनती हैं” तो नीना ने जवाब देते हुए कहा कि किसी के पैसे लेकर मैं शॉर्ट्स नहीं पहनती हूं.

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो 65 वर्षीय अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म “हिंदी विंदी” की रिलीज के लिए तैयार हैं.

कुछ दिनों पहले, ‘बधाई हो’ अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म हिंदी विंदी का एक टीजर साझा किया था.

अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, “वर्ष की संगीतमय गाथा के लिए तैयार हो जाओ.

हिंदी-विंदी 27 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह फिल्म एक विदेशी देश में भाषा की बाधाओं के कारण प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है. ऑस्ट्रेलियाई संगीत आइकन गाई सेबेस्टियन की बॉलीवुड में पहली फिल्म भी है. यह फिल्म 27 फरवरी, 2025 को द बैकलॉट फिल्म्स के माध्यम से सिनेमाघरों में प्रीमियर होने वाली है.

नीना को आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मलयालम सीरीज “1000 बेबीज” में देखा गया था.

डीकेएम/