सिडनी, 24 मई . दक्षिण प्रशांत द्वीप पर बसे देश पापुआ न्यू गिनी के एक दूरदराज के गांव में शुक्रवार तड़के भूस्खलन हुआ, जिसमें लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एबीसी के हवाले से बताया कि यह आपदा पोर्ट मोरेस्बी से 600 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में स्थानीय समयानुसार सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई.
पोरगेरा वुमेन इन बिजनेस एसोसिएशन की प्रेसिडेंट एलिजाबेथ लारुमा ने कहा, “भूस्खलन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे और पूरा गांव मलबे में दब गया.”
लारुमा ने कहा, “मैं जो अनुमान लगा सकता हूं, उसके अनुसार लगभग 100 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हुए हैं.”
यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार तड़के 3 बजे करीब हुआ. इलाके के निवासियों का कहना है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है. हालांकि अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि अभी नहीं की है.
राहत और बचाव कर्मी लोगों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं. कई शवों को निकाला जा चुका है, लेकिन कई अभी भी मलबे में दबे हैं. दबे हुए शवों को बाहर निकालने में स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कर्मियों की मदद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी की जनसंख्या 1 करोड़ के आसपास है. यह ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अधिक आबादी वाला दक्षिण प्रशांत देश है. ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2 करोड़ 70 लाख है.
–
पीके/