रांची में बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, एनडीआरएफ की टीम तैनात

रांची, 2 अगस्त . झारखंड के रांची में लगातार बारिश से स्थिति बिगड़ती जा रही है. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. यहां पर एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है.

रांची में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है. कई मुख्य मार्गों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. स्थिति को बिगड़ते देख एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं मौसम विभाग ने झारखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि झारखंड में रांची सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में 12 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. रांची शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. दीपाटोली में 50 से भी ज्यादा घरों में पानी घुस गया है और 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. उनके रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है.

अब तक 20 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. लोगों को बोट के जरिए सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है. शहर के बरियातू जोड़ा तालाब और टुनकी टोला तालाब का पानी घरों में घुस गया है. मोरहाबादी मैदान, राजभवन-बूटी रोड, हरमू रोड, मेन रोड सहित कई प्रमुख सड़कों पर ढाई से तीन फीट पानी बह रहा है.

इस बीच मौसम विभाग ने रांची, बोकारो, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, गुमला, दुमका, धनबाद, गोड्डा, देवघर, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में तीन अगस्त को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्कता बरतने और जलजमाव वाले इलाकों पर नजर रखने का निर्देश दिया है.

पिछले तीन दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात की घटनाओं में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. रामगढ़ जिले की दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर तक पानी पहुंच रहा है. भैरवी नदी के छिलका पुल के चार फीट ऊपर पानी बह रहा है.

एससीएच/