एनडीए का काम विकास करना, कांग्रेस का सत्ता हड़पना : नीरज कुमार

पटना, 12 सितंबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले दस सालों में देश के लिए कुछ भी नहीं किया है. भाजपा की सरकार में जहां भी कोई पुल का उद्घाटन हुआ है, वहां पुल गिर गया. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया, जिसके छत से पानी टपक रहा है, हर जगह यही हो रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अपवाद को संवाद के रूप में पेश करने का कांग्रेस पार्टी का नया तरीका आया है. देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास हुआ है, जिसका बिहार उदाहरण है. पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल के बाद राजेंद्र सेतु का पुनः निर्माण चल रहा है. कहां गिर गया, बता दीजिए?

केंद्र सरकार से टीडीपी और जेडीयू के समर्थन वापस लेने के खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि लालू यादव इंडी गठबंधन के हिस्सेदार हैं. लगता है कि लालू यादव की इंडी गठबंधन से बातचीत नहीं होती है. लालू यादव ने पूर्व में कहा था कि 31 अगस्त तक केंद्र की सरकार गिर जाएगी. लेकिन, सितंबर महीने में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार चल रही है. बिहार को विशेष सहायता चाहिए था, हमें विशेष पैकेज मिला. हमारे लिए मुद्दा विकास है और कांग्रेस के लिए मुद्दा सत्ता हड़पना है.

नीरज कुमार ने आगे कहा कि देश और प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. गांधी सेतु जो लंबे अरसे पहले बना, उसके बाद उसका काम चल रहा है, इसमें कहां परेशानी हुई? पटना में मुंबई के बाद शानदार मरीन ड्राइव बना, जिसमें कांग्रेस के नेता भी खूब अच्छे से घूमते हैं. उनकी तबीयत ठीक हो जाती है, हवा भी लगती है. तथ्यों के आरोप पर आरोप लगाना चाहिए, अगर राजनीतिक ईर्ष्या के तहत आप आरोप लगाते हैं तो जनता आपको वैकल्पिक राजनीति के केंद्र बिंदु की बजाए ईर्ष्यालु मानेगी.

पीएसके/एबीएम