बिहार में एनडीए की जीत ‘जनता के आशीर्वाद’ का नतीजा है: नितिन नबीन

Patna, 15 नवंबर . बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में आए नतीजे को जनता के ‘आशीर्वाद का नतीजा’ बताया.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता का हम दिल से धन्यवाद करना चाहेंगे कि हमें फिर से मौका दिया. यह चुनाव Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया. इसी वजह से हम जीत का परचम लहराने में सफल रहे. इसके अलावा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने भी बिहार में एनडीए को जीताने में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने प्रदेश में एनडीए के पक्ष में माहौल को सकारात्मक करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई. यह जीत हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के बिना अधूरी है. अगर हमारे कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर मेहनत नहीं की होती तो आज हम इस मुकाम पर नहीं होते.

मंत्री ने Chief Minister नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा कि वे मेरे अभिभावक हैं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे उनके अधीन रहते हुए काम करने का मौका मिला. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मिलने जा रहा हूं.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे India को India की नजर से नहीं, बल्कि विदेश की नजर से देखते हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अगर वे India की चुनावी प्रणाली को India की नजरों से देखना शुरू करेंगे तो उनके सामने पूरी वस्तुस्थिति खुद ब खुद स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन यह अफसोस की बात है कि वे इतनी हार झेलने के बावजूद India को India की नजरों से देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो उन्हें आगे भी इसी तरह से हार का सामना करना होगा. उनके लिए आगामी दिनों में Political रूप से स्थिति विषम ही होती रहेगी.

बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को राज्य की जनता ने माकूल जवाब दिया है, लेकिन अगर अभी भी ये दोनों नेता बिहार की स्थिति को समझने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, जनता के मिजाज को समझने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं तो मैं यह बात दावे के साथ कह देता हूं कि इस देश में उन्हें समझाने वाला कोई नहीं बचा है. मेरी तरफ से इन दोनों नेताओं को यही सुझाव रहेगा कि जितनी जल्दी ये दोनों नेता अपनी गलती को सुधारने का काम करेंगे, उनके लिए उतना ही बेहतर रहेगा.

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या बिहार के अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी कोई संशय नहीं होना चाहिए.

वहीं, विधायक रुहैल रंजन ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की जीत उनके करिश्माई नेतृत्व का ही नतीजा है. उन्होंने हमेशा से ही अपने शासनकाल में प्रदेश की जनता के हितों को प्राथमिकता दी है. इसी का नतीजा है कि आज फिर से बिहार में एनडीए जीत का परचम लहराने में सफल रहा.

साथ ही, इनसे भी जब ‘बिहार का अगला सीएम कौन होगा’, इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि बिहार का अगला सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. इसमें बिल्कुल भी शक की गुंजाइश नहीं है.

एसएचके/डीकेपी