एनडीए का घोषणा पत्र बिहार को विकसित राज्य बनाने का रोडमैप है: गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 31 अक्टूबर . Union Minister गिरिराज सिंह ने एनडीए के घोषणा पत्र को विकसित राज्य बनाने का रोडमैप बताया है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में उन सभी मुद्दों को रखा गया है जिससे बिहार का विकास होगा.

Union Minister गिरिराज सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि बिहार में 15 सालों में केवल 94 हजार लोगों को ही रोजगार मिल पाया है. इसके बाद नीतीश कुमार ने 20 साल में उन कामों को किया था जिनकी आवश्यकता थी. अब बिहार में 24 घंटे बिजली आ रही है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे उनका विकास हो सके.

उन्होंने कहा कि अब एनडीए की ओर से जो घोषणा पत्र जारी किया है वह आने वाले साल का रोडमैप है. इसमें युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए अवसर, महिलाओं का सशक्तीकरण, बिहार के बुनियादी ढाँचे और शहरों का सुधार शामिल है. संक्षेप में, यह समग्र विकास पर केंद्रित है. मैं आज गर्व से कह सकता हूं कि बिहार India के विकसित राज्यों में शामिल होने वाला है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. जनता को हमारे ऊपर विश्वास है, इसीलिए वह हम लोगों को फिर से वापस लाने का काम कर रही है. बिहार में डबल इंजन की Government से ही विकास होगा.

राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में Prime Minister मोदी के भाषण पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा, “उन्होंने बिल्कुल सही कहा. सरदार पटेल द्वारा प्रस्तुत रोडमैप दूरदर्शी था. अगर सरदार पटेल न होते, तो आज जैसा India हम देखते हैं, वैसा न होता. उन्होंने सभी रियासतों का एकीकरण किया. लेकिन अगर उनकी बातों पर उस समय अमल किया जाता, तो विभाजन के समय सभी मुसलमान Pakistan चले जाते और सभी हिंदू India आ जाते.”

India के लौहपुरुष एवं राष्ट्र की एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पूरा देश ‘लौह पुरुष’ को याद कर रहा है. इस दौरान देशभर में एकता मार्च का आयोजन किया गया.

एकेएस/एएस