![]()
बेमेतरा, 14 नवंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय Friday को बेमेतरा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां वे भव्य सृष्टि उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बिहार चुनाव को एनडीए के लिए ऐतिहासिक जीत बताया.
Chief Minister साय ने बांस से बनने वाले विविध उत्पादों, उनके निर्माण की तकनीक और उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन भी किया. इसके बाद वे सम्मेलन के मुख्य मंच पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से की. Chief Minister साय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की पावन भूमि पर आयोजित यह बांस तीर्थ संकल्पना सम्मेलन अत्यंत प्रेरणादायी है.
Chief Minister साय ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने शानदार और अकल्पनीय परिणाम देते हुए वर्षों पुरानी लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस गठबंधन की Government को नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि जनता ने Chief Minister नीतीश कुमार के विकास कार्यों, सुशासन तथा Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पुनः विश्वास जताया है. बिहार की जनता एवं सभी विजयी एनडीए विधायकों को हार्दिक बधाई देता हूं.
Chief Minister ने कहा कि कैबिनेट की लंबी बैठक के तुरंत बाद जनता के बीच आना उनके लिए सौभाग्य है. बांस ग्रामीण जीवन, घर, खेत, पशुपालन और दैनिक जरूरतों से गहराई से जुड़ा है और अब यह आर्थिक समृद्धि का महत्वपूर्ण स्रोत बन रहा है.
उन्होंने Maharashtra के कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा प्रति हेक्टेयर 7 लाख प्रोत्साहन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी लगभग 15 लाख एकड़ प्राकृतिक वन क्षेत्रों में बांस उपलब्ध है तथा 25,000 एकड़ में अतिरिक्त रोपण किया गया है. वर्ष 2017 में Prime Minister मोदी ने बांस को वन अधिनियम में ‘घास’ की श्रेणी में शामिल करने के निर्णय को उन्होंने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे किसानों को कटाई और विपणन में स्वतंत्रता मिली है.
Chief Minister ने कहा कि राज्य Government बांस आधारित उद्योगों के विस्तार, रोजगार सृजन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
–
एसएके/डीकेपी