पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एनडीए का चार सितंबर को बिहार बंद

Patna, 2 सितंबर . बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर एनडीए संयुक्त महिला मोर्चा ने चार सितंबर को बिहार बंद की घोषणा की है. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में Tuesday को एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम Narendra Modi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए सभी लोगों ने इस घटना की निंदा की.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह घटना बिहार को कलंकित करने वाली है. मां भगवान की प्रतिमूर्ति होती है.

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी राजनीतिक मंच से किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति और उनके परिवार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की जा सकती है? जो हमें भगवान की तरह पाल-पोस कर बड़ा करती हैं, क्या कोई उसी मां को लेकर अपमानजनक टिप्पणी के बारे में सोच सकता है? बिहार को इस घटना ने शर्मसार किया.

उन्होंने कहा कि एनडीए घटक दलों की महिला मोर्चा सदस्यों ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में चार सितंबर को बिहार बंद करने का निर्णय लिया है. यह बंद सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं इस बंद से मुक्त रहेंगी. इस बिहार बंद का उद्देश्य इस घटना का प्रतिकार करना है.

उन्होंने बिहार के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि इस बंद में सभी साथ आएं और राजद-कांग्रेस द्वारा की गई इस घटना का प्रतिकार करें. यह महिलाओं के अपमान की बात है, इस कारण बिहार में यह पहली बार है कि महिला मोर्चा की महिलाएं बंद कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाएंगी.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद, कांग्रेस के मंच से जिस तरह पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की गई, यह लोकतांत्रिक परंपरा का भी अपमान है. आश्चर्यजनक बात यह है कि महागठबंधन की ओर से अब तक इस घटना को लेकर माफी नहीं मांगी गई है. बिहार की धरती इस तरह मां और बहन को अपमानित करने वालों को छोड़ेगी नहीं और उसका जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि चार सितंबर को एनडीए महिला मोर्चा की महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी. इस प्रेस वार्ता में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष और महिला मोर्चा की अध्यक्ष उपस्थित रहे.

एमएनपी/एसके/जीकेटी