झारखंड के खूंटी में एनडीए के अर्जुन मुंडा और ‘इंडिया’ गठबंधन के कालीचरण ने भरा नामांकन

खूंटी, 23 अप्रैल . झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट पर मंगलवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ने अपनी ताकत दिखाई. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने करीब एक घंटे के अंतराल में नामांकन के पर्चे दाखिल किए. इस दौरान दोनों गठबंधनों के कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे.

दोनों तरफ से रोड शो और जनसभा भी आयोजित हुई. अर्जुन मुंडा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करने पहुंचे. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा और खूंटी के भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी मौजूद रहे.

उन्होंने खूंटी में रोड शो भी किया. इसके बाद पतरा मैदान में जनसभा हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खास तौर पर मौजूद रहे. नेताओं ने लोगों को ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प की याद दिलाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.

कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम के साथ नामांकन करने पहुंचे. इसके पहले रोड शो और को-ऑपरेटिव मैदान में जनसभा आयोजित हुई, जिसमें गठबंधन के नेताओं ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.

इस सीट पर 13 मई को मतदान होना है. पिछले चुनाव में भी इन दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था. भाजपा के अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को लगभग 1,500 मतों के फासले से पराजित किया था.

एसएनसी/एबीएम