झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए जीतेगा : रविशंकर प्रसाद

पटना, 3 नवंबर . भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत का दावा किया.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और झारखंड की मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में आदिवासियों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे, लेकिन वर्तमान में कांग्रेस और हेमंत सोरेन की सरकार ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के लिए दरवाजा खोल दिया है. झारखंड में सरकार बनने के बाद एनडीए इस स्थिति को समाप्त करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की प्रामाणिक जीत होगी. दोनों जगहों पर “स्वार्थी गठबंधन” हुआ है, और जनता उन्हें जवाब देगी. झारखंड में बदलाव की आवश्यकता है और जनता इस महागठबंधन को सिरे से नकार देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के अधिकारों को लूटने की कोशिश नहीं होने दी जाएगी और पार्टी इस षड्यंत्र को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासियों के विकास और अधिकारों की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है.

लालू प्रसाद यादव द्वारा जमीनी स्तर पर बढ़ते अत्याचारों को समाप्त करने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव हमेशा “समाप्त करने की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी खुद समाप्त हो रही है”. वह स्वस्थ रहें और ऐसी बातें न करें.

रविशंकर प्रसाद ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि चित्रगुप्त सभी को जोड़ते हैं और पूरे समाज का हिसाब रखते हैं. उन्होंने गदरीबाग ठाकुरबाड़ी में आयोजित चित्रगुप्त पूजा के आयोजन को सराहा.

उन्होंने कहा, “रणबीर नंदन, जो समाज के वरिष्ठ नेता हैं, अपने स्वर्गीय पिता डॉ. सानंदन बाबू की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. सामूहिक भोजन और लोगों को सम्मानित करने की परंपरा को बनाए रखना महत्वपूर्ण है. मैं यहां भक्त के रूप में आता हूं और हमेशा आता रहूंगा.”

पीएसके/एकेज