बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा एनडीए, बड़ा विजन तैयार : संजय झा

Patna, 13 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. इस पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि गठबंधन के भीतर सीटों का आवंटन बहुत ही बेहतर और सोच-समझकर किया गया है.

उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए का प्रदर्शन इस बार पिछले विधानसभा चुनावों के परिणामों से भी बेहतर होगा.

संजय झा ने कहा, “हमारा फोकस अगले पांच वर्षों में बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसके लिए हम एक बड़े विजन पर काम कर रहे हैं.”

संजय झा ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन में न तो स्पष्टता दिखती है और न ही कोई ठोस निर्णय लेने की क्षमता.

उन्होंने कहा, “महागठबंधन में भ्रम की स्थिति है, जबकि एनडीए एकजुट होकर चुनाव में उतर रहा है.”

उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए के विकास कार्यों और नीतियों पर भरोसा करती है, जिसके आधार पर गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलेगा.

सीट बंटवारे को लेकर Union Minister जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के हालिया ‘एक्स’ पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा, “सभी ने अपने विचार social media पर साझा किए हैं. यह स्वाभाविक है कि हर दल को लगता है कि उसे कुछ और सीटें मिलनी चाहिए थीं. लेकिन सीट बंटवारे का फैसला सभी दलों के बीच सहमति के बाद ही लिया गया है.”

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सभी सहयोगी दल एकजुट हैं और चुनाव में मिलकर मजबूती से उतरेंगे. यह बंटवारा सभी दलों की ताकत और क्षेत्रीय प्रभाव को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो सके. एनडीए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है, जबकि महागठबंधन अभी भी आंतरिक मतभेदों से जूझ रहा है. हमारी एकजुटता और विकास का एजेंडा बिहार की जनता को पसंद आएगा और हम एक बार फिर से Government बनाएंगे.

एकेएस/एएस