योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे से एनडीए को नहीं मिलेगा लाभ: सुरेंद्र राजपूत

Lucknow, 16 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तर प्रदेश के Chief Minister के बिहार दौरे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के दौरे से एनडीए को लाभ नहीं मिलेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां-जहां योगी जाते हैं, वहां भाजपा चुनाव हारती है, क्योंकि वे जाति आधारित बात करने लगते हैं और लोग इससे भड़क जाते हैं.

से बातचीत में सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जाहिर सी बात है कि वे बिहार दौरे के दौरान भाजपा के लिए ही प्रचार करेंगे, कांग्रेस, सपा या तेजस्वी के लिए तो करेंगे नहीं. बिहार में वोट चोरी का मुद्दा है और जनता ऐसी Government को सबक सिखाएगी.

उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार महागठबंधन की Government बनाई जाएगी. 20 साल से बिहार में चल रही डबल इंजन की Government की विदाई का समय आ चुका है.

दुर्गापुर गैंगरेप मामले में पश्चिम बंगाल के Governor द्वारा President और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने पर राजपूत ने कहा कि काश बंगाल के Governor जितने सक्रिय हैं, उतने ही भाजपा शासित राज्यों के Governor भी होते.

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध में पहले स्थान पर है. प्रदेश की Governor आनंदीबेन पटेल भी एक रिपोर्ट भेज सकती थीं. Haryana और Madhya Pradesh के Governor भी वहां किसानों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर रिपोर्ट भेज सकते थे. सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के Governor चुप क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि दुर्गापुर मामले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन Governorों का Political इस्तेमाल निंदनीय है.

Maharashtra में विपक्षी दलों की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और उनका इकोसिस्टम झूठ क्यों बोलता है. हम लोगों ने एसआईआर का विरोध कब किया? बिहार में एसआईआर के समय सवाल उठाया गया था कि दो साल या आठ महीने का काम एक-दो महीने में कैसे होगा? भाजपा झूठ बोलने से बाज आए. Maharashtra में बड़े पैमाने पर चुनावी धांधली हुई थी.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि हम तेल किससे खरीदेंगे, यह India का अधिकार है.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली में पीट-पीटकर मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने 17 अक्टूबर को फतेहपुर जा रहे हैं. वे आज Kanpur पहुंचेंगे और वहां से फतेहपुर जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में है. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम रुकेंगे नहीं और उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे.

डीकेएम/वीसी