पटना, 15 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ तमाम दलों की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि झारखंड चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. सही समय पर मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी. वहीं बिहार उपचुनाव में एनडीए साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि हमारी सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बिहार में बाढ़ आई थी तो तेजस्वी यादव विदेश घूम रहे थे.अब वह किस मुंह से से संवाद यात्रा कर रहे हैं. जनता उनसे जानना चाहती है कि बाढ़ के वक्त नजर क्यों नहीं आए. हमारी सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए तमाम उपाय किए. लेकिन तेजस्वी यादव जमीन पर उतरने की बजाय केवल सियासत कर रहे थे.
वहीं झारखंड चुनाव के ऐलान के बाद झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में एक बहुत ही अलोकप्रिय सरकार है. वहां के आदिवासी मूलवासियों की अस्मिता का संकट पैदा करने वाली, माटी-बेटी-रोटी का संकट खड़ा करने वाली सरकार पांच साल से प्रदेश में चल रही है. जिसने पूरे झारखंड को बर्बाद करके रख दिया है. विधानसभा चुनाव इस झारखंड की अत्याचारी सरकार से निजात पाने का एक मौका है. इस सरकार के विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है. हम जनता के बीच में अपने उम्मीदवारों के साथ जाएंगे और जनादेश लेकर जनता की सरकार बनाएंगे.
वहीं चुनाव की घोषणा के बाद झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. सीटों के बंटवारे के संबंध में आपसी तालमेल किया जा रहा है. बहुत जल्दी बैठक होने वाली है, जिसके बाद यह सार्वजनिक किया जाएगा कि कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाला है. हमारी पार्टी काम के आधार पर लोगों के बीच जाकर वोट मांगेगी.
81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.
–
एकेएस/जीकेटी