बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा चुनाव : शाहनवाज हुसैन

भागलपुर, 24 दिसंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और वही मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2030 तक यही सरकार चलेगी.

भागलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी. 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर हमलोग अभी से ही मैदान में जुट गए हैं. उप चुनाव में साफ हो गया कि सीधी लड़ाई है और एनडीए अपार बहुमत से जीतेगा.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर कहा कि राजद के नेता इस यात्रा को लेकर जिस तरह बयान दे रहे हैं, वह राजनीतिक मर्यादा तोड़ रहे हैं. अगले चुनाव में राजद को उतनी सीट भी नहीं मिलेगी जिससे उन्हें विपक्ष का दर्जा मिले.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सुबह से शाम तक बिहार के लिए काम करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग मिल रहा है. भाजपा और जदयू के नेता बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार अब किसी भी हाल में राजद के साथ नहीं जाएंगे. इसमें कोई लेकिन, परंतु नहीं है. उन्होंने कई नई पार्टियों को लेकर कहा कि प्रत्येक चुनाव में कई नई पार्टियां आती हैं, इसे कोई कैसे रोक सकता है, लेकिन परिणाम तय है.

आम आदमी पार्टी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की पोल खुल चुकी है. वे शीशमहल में रहते थे. दिल्ली में भी भाजपा चुनाव जीतेगी.

एमएनपी/एबीएम