सिवान में पीएम मोदी की जनसभा को एनडीए ने बताया ‘महाकुंभ’

सिवान, 20 जून . Prime Minister Narendra Modi की Friday को बिहार के सिवान जिले की जनसभा को एनडीए ने ‘महाकुंभ’ करार दिया है. पीएम मोदी को सुनने के लिए सिवान, बक्सर, छपरा, Patna से भारी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे.

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज मैंने अपने जीवन में इतनी भीड़ देखी है. मैं Patna से आया हूं और पैदल चलने वालों की लाइन करीब 12 किलोमीटर तक है. यह एक अविश्वसनीय दृश्य है. Prime Minister Narendra Modi और नीतीश कुमार के प्रति प्यार और सम्मान का एक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आज यहां वाकई एक भव्य महाकुंभ समागम जैसा लग रहा है.

BJP MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मैं देश के दूरदर्शी Prime Minister मोदी को हृदय से नमन करता हूं. सिवान जिले के जसौली की यह रैली सिर्फ एक सभा नहीं है, यह एक विशाल रैली है. इतनी बड़ी भीड़ में, गिनती करना असंभव है कि कितने लोग आए हैं—”जितने “जितने हमारे किसान आए हैं, उतने ही मजदूर, माताएं, बहनें, युवा और व्यापारी आए हैं. बड़ी संख्या में लोग आए हैं. जसौली प्रयागराज बन गया है.”

Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा, “यह Prime Minister का पहला दौरा नहीं है; वे पहले भी 50 से अधिक बार दौरा कर चुके हैं. Prime Minister Narendra Modi बिहार और पूर्वोत्तर क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ पहुंचाने के लिए दौरा कर रहे हैं, और वे राज्य के लिए बड़ा पैकेज लाए हैं.”

Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा, “Prime Minister बिहार को सौगात देते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने ढेरों सौगात दी है.”

बिहार Government में मंत्री सुनील कुमार ने कहा, जहां भी पीएम मोदी की रैली या जनसभा होती है, वहां पर भारी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचते हैं. हमारे लिए खुशी की बात है कि पीएम मोदी जब भी आते हैं, ढेर सारी सौगात बिहार के लिए लाते हैं.

BJP MP मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi का सिवान में दौरा होना हमारे क्षेत्र के लिए बहुत गर्व की बात है. यह भारी भीड़ दर्शाती है कि Prime Minister इस क्षेत्र और पूरे देश में कितने लोकप्रिय हैं.

डीकेएम/केआर