![]()
संभल, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है. दूसरी तरफ Samajwadi Party के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने चुनाव आयोग पर एनडीए को जिताने का आरोप लगाया है.
सांसद जिया उर रहमान बर्क ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की Government बनने में सबसे ज्यादा रोल चुनाव आयोग का है, क्योंकि उसने चुनाव के समय एसआईआर लाकर एनडीए की सहायता कर दी है. इसकी वजह से बिहार की पूरी जनता अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाई और एनडीए को इसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ.”
उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में 10 से 15 हजार लोगों के नाम एसआईआर के नाम पर काट दिए गए हैं, जिससे लोग मतदान नहीं कर पाए और इतनी संख्या विधानसभा चुनाव में मायने रखती है. चुनाव आयोग ने जिस तरह से एनडीए का साथ दिया है, उससे पता चलता है कि बिहार में चुनाव कैसे जीता गया है.
सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि मैं सभी पार्टियों से यहीं कहना चाहता हूं कि सभी लोग हार की समीक्षा करें जिससे पता चल सके कि कैसे और कहां गलती होने की वजह से बिहार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. मैं जनता से यहीं अपील करता हूं कि इसके बाद एसआईआर के माध्यम से किसी का नाम न काटा जाए और इसका फायदा भाजपा को न मिल पाए.
उन्होंने कहा कि Samajwadi Party बीएलओ के संपर्क में है ताकि हमारे किसी कार्यकर्ता का नाम एसआईआर के माध्यम से काटा जाए और चुनाव आयोग एनडीए का साथ न दे पाए. हमारा प्रयास है कि जैसे बिहार में एसआईआर के माध्यम से वोटों की जो कटौती हुई है, उस तरह उत्तर प्रदेश में न हो पाए.
बिहार चुनाव के दौरान Lok Sabha नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के दौरे पर सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कुछ कहने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ही कुछ बता सकते हैं. कुछ काम रहा होगा तभी वे विदेश गए.
–
एसएके/वीसी