![]()
Patna, 4 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए गठबंधन के ‘बिहार बंद’ पर कांग्रेस बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए असली मुद्दे मायने रखते हैं. उन्होंने बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, पेपर लीक, महंगाई और वोट चोरी जैसे मुद्दों को जनता की प्राथमिकता बताया.
उन्होंने केंद्र और बिहार की एनडीए Governmentों पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 साल से केंद्र में और कई सालों से बिहार में सत्ता में होने के बावजूद जनता को कोई ठोस लाभ नहीं मिला है. वह बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक और अपराध जैसे गंभीर मुद्दों पर अपना रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं पेश करती?
उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी को इन मुद्दों पर गंभीरता दिखानी चाहिए. 11 साल से केंद्र में और बिहार में लंबे समय से Government चला रहे हैं, फिर भी बेरोजगारी दर क्यों नहीं घटी? महंगाई क्यों कम नहीं हुई? पेपर लीक की समस्या क्यों बरकरार है? अपराधों में कमी क्यों नहीं आई? बिहार में महिलाओं की सुरक्षा का क्या हाल है.”
कृष्णा अल्लावरु ने जोर देकर कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह Governmentों से उनके कामकाज का हिसाब मांग रही है. एनडीए को जनता के सामने यह बताना चाहिए कि उनकी नीतियों से बिहार की जनता को क्या फायदा हुआ. जनता जवाब चाहती है कि उनकी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हो रहा है. एनडीए Government जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है और वह अपने हक के लिए आवाज उठाएगी.
इस बीच, महागठबंधन के उपPresident पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी बिहार के दौरे पर हैं. इस पर कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि रेड्डी Patna पहुंचे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. वह लालू प्रसाद यादव के आवास पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए हैं. बिहार के बाद उनका अगला दौरा असम है.
–
एकेएस/डीकेपी