नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी एनडीए : संजय सरावगी

मुंबई, 22 मार्च . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर निशाना साध रहे हैं. जब नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उन्होंने हाल ही में प्रगति यात्रा निकाली थी. वह बिहार के सभी जिलों में गए. जिलों में चल रही विकास परियोजना को देखा, जहां भी जरूरत पड़ी, वहां अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं.”

शनिवार को बिहार दिवस के मौके पर महाराष्ट्र पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस की सभी को शुभकामनाएं. एनडीए की सरकार में बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है.

संजय सरावगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “बिहार दिवस के अवसर पर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान आज मुंबई प्रवास के क्रम में स्टेट गेस्ट हाउस में बिहार के प्रवासी भाइयों से मुलाक़ात कर बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रगति पर चर्चा की.”

बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगा, इस पर संजय सरावगी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और जाहिर है कि हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. इसलिए किसी को मन में कोई शंका नहीं रखनी चाहिए.

महाराष्ट्र में औरंगजेब विवाद पर संजय सरावगी ने कहा है कि औरंगजेब और बाबर की बात क्यों दोहराई जा रही है. मैं समझता हूं कि औरंगजेब औऱ बाबर की बात करने वाले लोगो को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद नागपुर में हिंसा भड़क गई.

डीकेएम/