पीएम मोदी के बिहार दौरे से गदगद एनडीए, बोले- यह ऐतिहासिक क्षण

मोतिहारी, 18 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो बिहार को कई बड़ी सौगातें देंगे. जिस पर एनडीए के कई नेताओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि Prime Minister जब कभी-भी बिहार आते हैं, तो वो कोई ना कोई सौगात जरूर देते हैं.

समाचार एजेंसी से बातचीत में कई नेताओं ने पीएम के दौरे को ऐतिहासिक करार दिया. Union Minister नित्यानंद राय ने कहा कि जब भी Prime Minister बिहार आते हैं, राज्य के विकास को नई गति मिलती है. उन्होंने बताया कि मोतिहारी में आज अपार भीड़ उमड़ी है और पीएम कई बड़ी योजनाओं की घोषणा करने जा रहे हैं.

बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने इसे मोतिहारी के लिए सौभाग्य का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे से बिहार को विकास की नई दिशा मिलेगी. पूर्व उपChief Minister रेणु देवी ने कहा कि पीएम मोदी हर बार बिहार को कुछ न कुछ बड़ा उपहार देकर जाते हैं. उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा की गई 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा का भी जिक्र किया, जिससे बिहार की जनता को राहत मिलेगी.

BJP MP संजय जायसवाल ने पीएम के आगमन को बिहार के लिए खुशी का पल बताया. उन्होंने कहा कि 8 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात पूर्वी चंपारन के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग पीएम मोदी से बेहद खुश हैं. उपChief Minister विजय सिन्हा ने कहा कि मोतिहारी की जनता पीएम के स्वागत के लिए तैयार है और रैली में उमड़ी भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने पीएम और सीएम की जोड़ी को बिहार की जनता की पसंद बताया.

Union Minister सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि पीएम का हर दौरा बिहार के लिए नई सौगात लेकर आता है और इस बार भी ऐसा ही होगा.

Union Minister गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को विकास की गारंटी बताया तो राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने रैली में उमड़ी भीड़ को पीएम के प्रति बढ़ते आकर्षण का प्रतीक बताया.

एसएचके/केआर