वक्फ संशोधन विधेयक पर एनडीए सांसदों ने कहा, ‘गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए है बिल’

नई दिल्ली, 1 अप्रैल . भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा, रवि किशन, और शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने विपक्ष पर वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि देश के गरीब मुसलमान यह समझ चुके हैं कि यह विधेयक उनके हित में है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने समाचार एजेंसी से कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष का हंगामा बेबुनियाद है. विपक्ष द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसे देश के गरीब मुसलमान समझ रहे हैं. गरीब मुसलमान समझते हैं कि वक्फ की बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी पर बड़े मुसलमानों को कब्जा होता है. छोटे-छोटे मुसलमानों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाता है. आम हिंदुओं की जमीन कब्जा कर ली जाती है. अगर सरकार द्वारा संसद में कोई बिल पेश किया जा रहा है, तो इसका उद्देश्य लोगों को न्याय दिलाना है. न्यायालय, उच्च न्यायालय और सिविल न्यायालय सभी उनके लिए सुलभ होंगे. सभी को नैसर्गिक न्याय मिलेगा. इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

महाराष्ट्र के ठाणे लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि यह विधेयक कुछ चुनिंदा मुस्लिम नेताओं और कांग्रेस नेताओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई संपत्तियों को वापस लेने के लिए लाया जा रहा है. यह गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए है. बिल जब संसद में पेश किया जाएगा, तो हमारी पार्टी समर्थन करने वाली है.

विधेयक पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विरोध पर उन्होंने कहा कि उनके गुट को शर्म आनी चाहिए. बाला साहेब ठाकरे तो कहते थे कि वक्फ को खत्म करो. लेकिन, ये लोग तो विरोध कर रहे हैं. ये लोग कांग्रेस के गुलाम बन चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद गरीब मुसलमानों का भला होगा. विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपना वोट बैंक खिसकता नजर आ रहा है, इसीलिए ये लोग विरोध कर रहे हैं.

डीकेएम/एकेजे