![]()
Patna, 13 नवंबर . बिहार चुनाव का परिणाम आने से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. ‘Patna की सड़कें नेपाल जैसी’ वाले राजद नेता सुनील सिंह के बयान पर एनडीए नेताओं ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद प्रदेश में हिंसा कराकर तनाव पैदा करना चाहती है.
दरअसल राजद नेता सुनील सिंह ने चुनाव परिणाम को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वोट काउंटिंग में गड़बड़ी हुई तो Patna की सड़कें नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी हो जाएंगी. इस पर Patna में से बातचीत में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार में लोकतंत्र का चीरहरण किया था और President शासन रात में लागू हुआ था. उन्हें चुनाव में हार का डर इतना सता रहा है कि वे प्रदेश में हिंसा कराकर तनाव पैदा करना चाहते हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं, इसे स्वीकार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिला है. ऐसा कोई सामाजिक समूह नहीं है जिसका वोट हमें नहीं मिला, चाहे दलित हों, अति पिछड़े वर्ग हों, पिछड़े वर्ग हों, अल्पसंख्यक हों या ऊंची जातियां हों, हमें सभी का समर्थन मिला. हमारी यही पूंजी रही है. हम वोट नहीं, वोटर की चिंता करते हैं.
वहीं भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि यह जंगलराज नहीं है, जहां आप धमकी देंगे. यहां कानून का राज है. अगर गड़बड़ी करने की सोच रहे होंगे तो कानून दिमाग ठीक कर देगा. जो नतीजे आएंगे, उनका सम्मान होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह 2005 वाला जंगलराज का दौर नहीं है. अगर कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे ऐसी कड़ी सजा मिलेगी कि उसका दिमाग घूम जाएगा.
इसके अलावा, यूपी Government में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि विपक्ष ने अपनी हार मान ली है. अभी तो मतगणना भी शुरू नहीं हुई है और इन्होंने अभी से अपनी हार मान ली है.
राजद नेता सुनील सिंह ने कहा कि मीडिया हाउस के ऊपर दबाव बनाकर एग्जिट पोल सामने आए हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस चुनाव में भी गड़बड़ी हुई. इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे, अगर हुई तो बिहार की सड़कों का दृश्य आपको बांग्लादेश, श्रीलंका या नेपाल की तरह देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, “आप ईमानदारी से काउंटिंग कराइए, आप किसी की गाइडेड मिसाइल मत बनिए.”
–
डीकेएम/वीसी