बिहार में प्रचंड जनादेश की ओर बढ़ रहा है एनडीए, नीतीश बनेंगे अगले सीएम: राजीव रंजन

Patna, 9 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए ऐतिहासिक जनादेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है और जनता ने एनडीए की Government बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में भी जनता वोटिंग प्रतिशत के पहले चरण के रिकॉर्ड को ध्वस्त करेगी.

Patna में से बातचीत के दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि Sunday को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. एनडीए में शामिल सभी Political दलों के नेता पूरी ताकत झोंकेंगे.

राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए के चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता और स्टार प्रचारक पूरी ताकत और लगन से जनता के बीच सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जमीनी रुझान बता रहे हैं कि एनडीए बिहार में बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी मतदान ऐतिहासिक होगा और पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे.

नीतीश कुमार के नेतृत्व का जिक्र करते हुए जदयू के राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए बिहार में प्रचंड जनादेश की ओर बढ़ रहा है और एक बार फिर नीतीश कुमार ही प्रदेश के अगले Chief Minister बनकर प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. अगले पांच साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विकास, सुशासन और रोज़गार पर केंद्रित अपने रोडमैप पर काम करेगा. हम लोग बिहार में फिर से एनडीए Government बनाने के लिए आश्वस्त हैं.

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव को वाई प्लस की सुरक्षा मिलने पर जदयू नेता ने कहा कि सुरक्षा मानक बिना किसी भेदभाव के तय किए जाते हैं, चाहे कोई व्यक्ति सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का. अगर Government जरूरी समझेगी तो सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

हाल ही में तेजप्रताप यादव और BJP MP रवि किशन की मुलाकात से आशंका जताई जाने लगी थी कि तेज प्रताप एनडीए में आ सकते हैं. हालांकि, जब इन आशंकाओं पर भाजपा और एनडीए के नेताओं से जवाब मांगा गया तो वे सवाल को टाल गए.

डीकेएम/वीसी