![]()
Patna, 24 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. BJP MP रवि किशन ने एक बार फिर से बिहार में एनडीए Government बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता एनडीए को चुनने जा रही है. बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है.
BJP MP रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. हर कोई एनडीए के साथ खड़ा है. बिहार के विकास और मां जनकी के भव्य मंदिर के लिए हर कोई आज बिहार में एनडीए Government लाना चाह रहा है.”
उन्होंने कहा कि यहां की जनता को भी पता है कि अगर एनडीए की Government सत्ता में आएगी तो बिहार में तेजी से विकास होगा. अभी जो विकास बिहार में हो रहा है उसमें और तेजी आएगी.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए रवि किशन ने कहा, “विपक्ष को भी अब पता चल गया है कि बिहार में जमीनी हकीकत क्या है. इस बार वो लोग भी एनडीए को वोट कर रहे हैं जो पिछली बार आरजेडी को वोट कर रहे थे. सब लोग अब धर्म और जाति से निकलकर विकास के नाम पर वोट देंगे.”
रवि किशन ने कहा कि हम बिहार को तब से जान रहे हैं जब बिहार में भोजपुरी इंडस्ट्री नहीं आई थी. हमने फिल्म और इंडस्ट्री बनाई है. बिहार की विकास यात्रा Prime Minister मोदी के साथ आगे बढ़ रही है.
BJP MP रवि किशन ने कहा, “जब से Prime Minister मोदी सत्ता में आए हैं, जैसे-जैसे India की सैन्य शक्ति बढ़ी है और हमने Pakistan पर करारा प्रहार किया है, हर किसी में डर दिखने लगा है. अब हर कोई ओवैसी से बड़ा नेता बनने के लिए बयानबाजी कर रहा है, लेकिन इन बयानों में न तो कोई दम है और न ही कोई महत्व है.”
उन्होंने कहा कि आज India का युवा यह समझ चुका है. India अब वह नहीं रहा जो पुरानी यूपीए Government के जमाने में था, आज India अपने इतिहास के शहीदों और अपने देवताओं का सम्मान करता है. India अपने इतिहास के शहीदों और अपने देवताओं को जान गया है. मैं इसके लिए देश के सबसे लोकप्रिय नेता, India के Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद दूंगा.
–
एसएके/जीकेटी