![]()
Patna, 5 सितंबर . राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने Friday को ‘संवैधानिक अधिकार, परिसीमन सुधार’ महारैली का आयोजन किया. Patna के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी रैली की सफलता पर खुशी जताते हुए दावा किया कि बिहार में एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है और एक बार फिर एनडीए की Government सत्ता में आएगी. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बिहार का अपमान करने के लिए फूहड़ बयानबाजी पर उतर आए हैं.
रैली के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी संख्या में समर्थकों के आने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि कल्पना से ज्यादा लोग आए, इसके लिए हम सभी का आभार मानते हैं. यह भीड़ इस बात का संकेत है कि एनडीए Government अच्छा काम कर रही है और इसे फिर से सत्ता में लाना है; इसी भाव के साथ बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की सभी क्षेत्रों में तैयारी पूरी है.
उन्होंने कहा कि इस रैली की सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग एकजुट होकर एनडीए Government को फिर से मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक साथ आए और इस आयोजन को सफल बनाया. हम उन सभी का धन्यवाद करते हैं.
कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से किए जाने वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस तरह फूहड़पन पर उतर आएंगे, यह सोचना भी आश्चर्यजनक है. असलियत यह है कि कांग्रेस को पता चल गया है कि बिहार में उनका कुछ होने वाला नहीं है. इसी व्याकुलता और गुस्से में वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. यह बिहार की जनता का अपमान है और इससे बड़ा अपमान और क्या होगा.
–
पीएसके