महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी, कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देखती है: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

पटना, 20 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दिखाया गया है.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही मालूम है महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.

एग्जिट पोल के अनुमान को कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्या कांग्रेस मान रही थी. वहां तो कांग्रेस सरकार बना रही थी, क्या हुआ? कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देखती है.

लालू प्रसाद यादव का कहना है कि एनडीए हार रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि वह मसखरे हैं, उनको हर कोई जानता है. वह अपनी पहचान कैसे खो देंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजों के अनुमान जताए गए हैं. टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की झारखंड में सरकार बनती दिख रही है. इस पोल के मुताबिक, भाजपा-एनडीए को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है, तो इंडी गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिल सकतीं हैं. अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है.

चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में एनडीए को 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महागठबंधन को 35 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जाती दिख रही हैं.

मैटराइज के एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को 42 से 47 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन के खाते में 25 से 30 सीटें जा सकती हैं. अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

न्यूज 18 मैट्रिज के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही इस सर्वे में अन्य के खाते में भी 8 से 10 सीटें दी गई हैं.

पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 137 से 157 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. साथ ही इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें दी गई हैं.

चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 152 से 160 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि महाविकास अघाड़ी के खाते में 130 से 138 सीटें आने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही अन्य को 6 से 8 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.

एफजेड/