झारखंड में 23 नवंबर के बाद बनेगी एनडीए की सरकार : अनुराग ठाकुर

रांची, 14 नवंबर . पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को दावा किया कि 23 नवंबर के बाद झारखंड में एनडीए की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि देश में एक ही गारंटी है, जो सफल होती है और वो है मोदी की गारंटी.

उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. झारखंड की जनता को भी मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. विभिन्न राज्यों में हमारी सरकारें बार-बार इसलिए आ रही हैं, क्योंकि हमने जो वादे किए, वो पूरे किए. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल झारखंड में गठबंधन की सरकार के कार्यों को देखेंगे, तो यहां लव जिहाद और लैंड जिहाद चल रहा है. आदिवासी बहनों को फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस करती है.

अनुराग ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार ने एक नहीं, कई फ्रंट पर जनता को ठगा है. यहां आदिवासी अस्मिता की लूट की जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं ने मन बना लिया है कि वे भाजपा के साथ चलेंगे. हेमंत सरकार ने नौकरियां तो नहीं दी, पेपर लीक जरूर करवाया. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, वो भी पूरा नहीं हुआ. सरकार ने खुद माना है कि पांच साल में मात्र 11,422 लोगों को नौकरी मिल पाई और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने जल-जंगल जमीन को लूटा है, जनसांख्यिकी में बदलाव लाने का काम किया है. झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है. जनसांख्यिकी में बदलाव हो रहा है. यह सब हेमंत सोरेन की नाक के नीचे हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां है, वहां करप्शन है. कांग्रेस और झामुमो का तालमेल तो ऐसा है, जैसे एक तो करेला और दूजा नीम चढ़ा. हेमंत सरकार ने किसानों के हक छीने हैं. इस सरकार ने केंद्र की कृषि आशीर्वाद योजना बंद कर दी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब कांग्रेस चुनाव लड़ने जा रही थी, तो उसने दस गारंटी दी थी, पर एक गारंटी भी पूरी नहीं कर सकी. हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लग गया है.

–आइएएनएस

एसएनसी/