नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार: सीएम मोहन यादव

Patna, 4 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता को एनडीए का विकास पसंद है और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली Government फिर से एनडीए की बनेगी.

सीएम मोहन यादव ने Chief Minister नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार को नई दिशा मिली है. पहले चरण के मतदान के लिए जनता पूरी तरह तैयार है और धीरे-धीरे रुझान भी सामने आने लगे हैं. विपक्षी दलों के नेताओं की भाषा ही एनडीए की सफलता की पहचान है.

से बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिहार में एकतरफ माहौल है, एनडीए की लहर चल रही है, हमारी टक्कर में कोई भी नहीं है, और मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता एनडीए की Government बनाएगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में एकमात्र विकल्प एनडीए Government है. एक बार फिर राज्य स्तर पर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में और केंद्र में मोदी Government के साथ, हमारे सहयोगियों के साथ एनडीए की Government बनेगी. हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास और प्रगति चाहती है.

उन्होंने तेजस्वी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष के पास कई मुद्दे नहीं हैं; वे बस झूठे वादे कर सकते हैं, जिस पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं कर सकती है. बिहार की जनता जानती है कि विकास सिर्फ एनडीए कर सकता है और जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में एनडीए की Government को दोबारा लाना है.

सीएम ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार की देवतुल्य जनता का असीम आशीर्वाद एनडीए के साथ है. Patna जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो में सहभागिता कर एनडीए उम्मीदवार की जीत के लिए जनता से समर्थन मांगा. पूरे बिहार में भाजपा-एनडीए की प्रचंड लहर है.

बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए Tuesday को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. इस आखिरी दिन भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्रियों और सांसदों ने रोड शो कर समर्थन मांगा.

डीकेएम/डीकेपी