बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार : महेश्वर हजारी

पटना, 24 जून . बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी ने Tuesday को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की स्थिति और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बड़ा बयान दिया.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. नीतीश कुमार बिहार को अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनके नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए अथक काम किए हैं. जहां कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार को ही महत्वपूर्ण मानते हैं, वहीं नीतीश कुमार हर जाति, समुदाय और धर्म के लोगों को अपना मानते हैं.

उन्होंने कहा, “पहले बिहार की क्या स्थिति थी, यह सभी जानते हैं. आज बिहार की प्रगति को देखकर दूसरे राज्यों के लोग तारीफ करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर से Chief Minister बनेंगे. पिछले 20 वर्षों से बिहार की जनता नीतीश कुमार को आशीर्वाद दे रही है. कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार के बिना सरकार बना लेंगे, लेकिन यह बिहार में कभी संभव नहीं है.”

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने अनुकूल सरकार चलाते हैं और किसी के दबाव में नहीं आते. न ही किसी के दबाव में काम करते हैं. वह अपनी नीतियों के अनुसार फैसले लेते हैं. मेरा मानना है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार के लिए अहम है. उनके बिना बिहार में स्थिर सरकार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. विपक्ष हमेशा आलोचना करता है, लेकिन हम किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं करते, चाहे उनका नेता किसी भी पार्टी का हो. मुझे अपने काम पर भरोसा है और हमारी पार्टी को अपने काम पर. सीट बंटवारे पर अभी कुछ बोलना उचित नहीं है. समय आने पर सभी सहयोगी दल एक साथ बैठेंगे और आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा हो जाएगा.

एकेएस/एबीएम